क्राइम मीटिंग में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने दिए वांछित अपराधियों को पकड़ने तथा अपराधों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश

अच्छा कार्य करने वाले एक थाना प्रबंधक और स्पेशल स्टाफ इंचार्ज के कार्य की प्रशंसा

झज्जर

वीरवार को झज्जर के पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन द्वारा जिला के सभी थाना प्रबंधको , चौकी प्रभारियों सहित अपराध जांच शाखा झज्जर व बहादुरगढ़, स्पेशल स्टॉफ, एएनसी के प्रभारियों की बैठक ली गई। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने बैठक में सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर हर सम्भव कड़े कदम उठाए जाएं । उन्होंने आमजन की सुरक्षा को सुनिशित करने तथा अपराधों की रोकथाम करने के साथ साथ वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस कमिश्नर ने थानों में दर्ज संगीन किस्म के लंबित अनसुलझे मामलो की वर्तमान स्थिति की एक-एक करके समीक्षा की गई। अज्ञात व अनसुलझे लंबित मामलो पर गहनता से कार्रवाई करके उनको जल्द से जल्द सुलझाने व दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सभी थाना प्रबन्धको व चौकी प्रभारियों हत्या , हत्या के प्रयास , लूट , डकैती , छीनाझपटी आदि के गंभीर व संगीन किस्म के अनसुलझे मामलों के वांछित दोषियों की पहचान करके प्राथमिकता के आधार पर गिरफ्तार करने के दिशानिर्देश किए। वॉन्टेड अपराधियों को गिरफ्तार करने के संबंध में आदेश देते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मॉस्ट वॉन्टेड अपराधियों , बेल जंपर , पैरोल जंपर तथा उद्घोषित अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर कार्यवाही की जाए। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर आपको नशीली पदार्थ की खरीद फिरौत के संबंध में कोई सूचना मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें और आरोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाने की कार्रवाई करें। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अवैध शराब बेचने वालों को काबू करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए तथा अवैध शराब बिकवाने में उनके सहयोगी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। मादक पदार्थों तथा अवैध असला रखने वालों को काबू करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके सोर्स का भी पता लगाने के कड़े दिशा-निर्देश किए गए ताकि जिला झज्जर को नशा मुक्त बनाया जा सके। इसके साथ साथ पुलिस को अवेयरनेस प्रोग्राम करने और गांव की मौजूदा व्यक्तियों से अपने तालुकात बनाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में थाना प्रबंधक बादली की अपने एरिया में क्राइम कंट्रोल को लेकर व पेंडिंग केसो का निपटारा करने के संबंध में प्रशंसा की गई। वहीं उन्होंने स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी को विभिन्न मामलों के अनेक आरोपियों को काबू करने पर उनके बेहतरीन कार्य की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की गई। पुलिस कमिश्नर ने प्रत्येक कर्मचारी जो किसी थाना चौकी या क्राइम यूनिट में तैनात उनकी जिम्मेवारी निर्धारित करने और प्रत्येक कर्मचारी द्वारा क्या कार्य किया गया है इसका विवरण समय-समय पर देने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महिला ,बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा करना पुलिस का मुख्य दायित्व है इसलिए अगर किसी महिला बच्चे या बुजुर्ग द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत आती है तो उनकी शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करें और उनकी हर संभव सहायता करें ।क्राइम मीटिंग में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन की मुख्य मौजूदगी में डीसीपी बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, डीसीपी झज्जर लोगेश कुमार, एसीपी शुभम सिंह, फैजल खान आईपीएस, एसीपी शमशेर सिंह, एसीपी धर्मवीर सिंह, एसीपी राजेंद्र कुमार, एसीपी दिनेश कुमार, एसीपी प्रदीप कुमार, एसीपी अनिरुद्ध चौहान, एसीपी अनिल कुमार, सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *