एनसीआर नहर में डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस करेगी हर संभव कार्यवाही: डॉ अर्पित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक झज्जर
झज्जर:
झज्जर जिला में आपराधिक गतिविधियां पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। जिला में आपराधिक गतिविधियों तथा नशा के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कारगर कार्यवाही की जाएगी। अपराध व अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए भी पुलिस गम्भीरता से कार्रवाई में लगी है। वही साइबर अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस के स्तर पर गहन कार्रवाई करने के साथ-साथ विशेष जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे, ताकि आमजन आधुनिकता के इस दौर में किसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार ना होने पाए। वही एनसीआर नहर में युवाओं के डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस के स्तर पर हर संभव कार्यवाही की जाएगी। झज्जर पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय झज्जर में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि झज्जर पुलिस द्वारा असामाजिक शरारती तत्वों तथा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोषियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध हथियार व नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नशा के अवैध धंधे को रोकने के लिए प्रीवेंटिव एक्शन भी लिया जाएगा। अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के साथ-साथ कानून व्यवस्था को शांतिपूर्वक बनाए रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के आपराधिक गतिविधियों के साथ-साथ साइबरक्राइम, नशा तस्करी व सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए हर संभव कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान जिला की साइबर सैल की टीम आमजन के गुमशुदा 20 मोबाइल फोन को ढूंढ कर उनके मालिकों के हवाले किए। साइबर सुरक्षा शाखा झज्जर ने मोबाईल फोन गुम होने की शिकायतों पर गहनता से छानबीन करते हुए मोबाइल फोनों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। साइबर सुरक्षा शाखा द्वारा 20 गुमशुदा मोबाइल फोन को बीते कुछ दिनों में बरामद किया गया। विभिन्न स्थानों से बरामद किए गए लाखों रुपए कीमत के मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा असल मालिकों को सौंपे गए।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि आमजन की समस्याओं का आसानी से व समय पर निराकरण हो जाए। इससे पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल बनेगा। बेहतर तालमेल होने से पब्लिक का पुलिस को उपयोगी जानकारी व सहयोग भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों, असामाजिक शरारती तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। पुलिस की रणनीति स्पष्ट है, क्रिमिनल्स व क्राइम पर शिकंजा कसना। जिला में पुलिस अच्छा काम कर रही है। पुलिस की तरफ से क्रिमिनल व क्राइम के नेटवर्क के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। जिला में किसी तरह की आपराधिक व गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एनसीआर नहर में डूबने से होने वाली मौत की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस के स्तर पर हर संभव कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए युवाओं को एनसीआर नहर में नहाने से रोकने के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही नियमानुसार एनसीआर में नहाने वाले युवाओं के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके, इसके लिए पुलिस के स्तर पर हर संभव कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।