विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर
सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने गऊकशी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उपरोक्त मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी झज्जर निरीक्षक विवेक मलिक ने बताया कि इसी माह के दौरान थाना बेरी क्षेत्र में गोकशी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों ने ट्रक में गाय, बछड़े और सांड भरे हुए थे। मामले पर आगामी कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कर्ण निवासी दिनोद जिला भिवानी और मुन्ना निवासी खरथल अलवर राजस्थान के तौर पर की गई। अभी तक की जाच में सामने आया है कि दोनों ही आरोपी गायों को इकट्ठा करते थे और इसके बाद उन्हें गाड़ियों में भरकर बेच देते थे। पकड़े गए आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि उनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा सके। सीआईए प्रभारी ने बताया कि उपरोक्त मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।