पुलिस के प्रत्येक जवान को साप्ताहिक विश्राम देना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
झज्जर, 18 सितंबर 2023
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक रेंज, रोहतक श्री केके राव ने कहा कि गांवों को नशा मुक्त, अपराध मुक्त तथा हिंसा मुक्त बनाने में ग्राम प्रहरियों की अहम भूमिका है। इसलिए सभी ग्राम प्रहरी समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए ईमानदारी और मेहनत से कार्य करें। यह बात सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय झज्जर में स्थित सभागार में रोहतक रेंज के एडीजीपी श्री के के राव ने जिला झज्जर के सभी ग्राम तथा वार्ड प्रहरियो की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वार्ड प्रहरी गांव में नशा बेचने वाले तथा नशा करने वालों की पूरी सूची तैयार करें और इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए उचित कदम उठाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पुलिस के प्रत्येक जवान को साप्ताहिक विश्राम देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी ग्राम वार्ड प्रहरी अपने क्षेत्रों के अनैतिक कार्यों पर पूरी नजर रखें। इसके साथ ही गांव के दबंग ,आवारा लोगों तथा घरों में महिलाओं के साथ हिंसा करने वालों की भी सूची बनाएं ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके। इसके अलावा, ग्राम प्रहरी अपने क्षेत्र में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर ध्यान रखते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाए और ऐसे लोगों का डाटा एकत्रित करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का अनैतिक व्यवहार स्वीकार नही करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम प्रहरी को पता होना चाहिए कि उसके क्षेत्र में कौन नशीला पदार्थ बेचता है और कौन अवैध हथियार रखता है। गांव/वार्ड में कौन दबंग है और कौन बदमाशों/अपराधियों व असामाजिक शरारती तत्वों से संबंध रखता है, इस किस्म के व्यक्ति पर उनकी नजर होनी चाहिए। गांव/वार्ड के मौजिज एवं जिम्मेवार गणमान्य व्यक्तियों से समन्वय बना कर रखें। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर छोटे से छोटे पहलू पर नजर रखी जाए, जिससे कोई भी अप्रिय घटना होने से पहले उस पर उचित कार्रवाई की जा सकें। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी गांव की कुल जनसंख्या, नशा करने व नशीला पदार्थ बेचने वाले लोगों के नाम, किरायेदारों का विवरण, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की सूची, जमीनी विवाद व आपसी रंजिश, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों की सूची, पीओ, बेल जंपर की सूची, गैंगवार व अपराधिक संगठनों से जुड़े लोगों की सूची के साथ ही साइबर कैफे संचालक, होटल, धर्मशाला बारे जानकारी एकत्रित करें। इसके लिए प्रत्येक गांव व वार्ड का अलग-अलग रजिस्टर बनाया गया है। ग्राम/वार्ड प्रहरी उसके क्षेत्र में निजी/सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी विवरण अपने पास रखेगे ताकि आवश्यकता पडने पर तुरन्त सीसीटीवी फुटेज एकत्रित की जा सके। ग्राम/वार्ड प्रहरी द्वारा गाँव/वार्ड में रहने वाले ऐसे व्यक्ति जो आपस में गुटबाजी बनाकर कानून एंव व्यवस्था को खराब करने की स्थिति उत्पन्न करते हैं, उनका एक अलग से रिकॉर्ड रखा जाए। गांव/वार्ड में रहने वाले आवारा किस्म के ऐसे शरारती तत्व जो किसी संगठन, धर्म या जाति के नाम पर लोगों को भड़का कर शांति भंग करने की कोशिश करते हैं, ग्राम प्रहरियो द्वारा उन पर भी नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित एरिया के थाना प्रबंधक व पर्यवेक्षण अधिकारी भी समय-समय पर अपने-2 क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले गांव/वार्ड में नियुक्त ग्राम/वार्ड प्रहरी का मार्ग दर्शन करेगे और स्वयं गांव/वार्ड में जाकर उसके द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा करना सुनिश्चित करेगे। इस अवसर पर एडीजीपी श्री के के राव की मुख्य मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन, डीएसपी झज्जर शमशेर सिंह दहिया, डीएसपी मुख्यालय झज्जर अनिल कुमार तथा बड़ी संख्या में ग्राम प्रहरी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।