गाड़ी चढ़ाकर पत्नी को जान से मारने की कोशिश करने के मामले का आरोपी गिरफ्तार

विशेष संवाददाता चिमन लाल

झज्जर

छुछकवास से मातनहेल रोड पर एक महिला पर गाड़ी चढ़ाकर उसे जान से मारने की कोशिश करने के मामले में थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चौकी छुछकवास की पुलिस टीम ने आरोपी पति को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि छुछकवास निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी और उसकी बहन की शादी राजस्थान के गांव धवाली दायमा की ढाणी में दो सगे भाइयों महेंद्र और गोवर्धन से हुई थी। उसका पति करीब दो वर्ष से किराए पर मकान लेकर उसके साथ छुछकवास में ही रहता है। बीती 2 मई को वह सुबह उठकर पड़ोस की लड़की के साथ छुछकवास से मातनहेल रोड पर लकड़ी लेने के लिए गई हुई थी। तभी पीछे से उसका पति एक कैंटर गाड़ी को तेज रफ्तार से भागकर उसकी तरफ आया और उसने गाड़ी को उसपर चढ़ाने की कोशिश की। बचने के लिए वह खेतों की तरह भाग गई। परंतु उसके पति ने गाड़ी वापिस मोड़ के उसके पीछे लगा दी और जान से मारने की नीयत से गाड़ी को उस पर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के आरोपी पति को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान महेंद्र कुमार निवासी ढाणी दायमा वाली धवली राजस्थान के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *