विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
रोहतक पुलिस की टीम ने गिरावड निवासी मॉ-बेटे पर चाकू से हुये जानलेवा हमले की वारदात को हल करते हुये वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रभारी थाना ट्रेनी आईपीएस कांची सिंघल ने बताया कि दिनांक 10.04.2025 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक ने गिरावड निवासी युवक संत कुमार व सरला को चाकू से चोटे मारी । पुलिस टीम ने तुंरत कार्यवाही करते हुये संतकुमार निवासी गिरावड की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि दिनांक 10.04.2025 को संत ने रोहतक अपने भाई का सामान पहुंचाने के लिये गिरावड निवासी आनंद के पास कॉल किया था। आनंद का भाई विनोद संत कुमार के घर के सामने आकर गाली देने लगा। संतकुमार बाहर निकला तो विनोद ने चाकू से संत पर हमला कर दिया। संत कुमार का बचाव करने आयी संत की मॉ पर चाकू से वार किये। चाकू से लगी चोटो के कारण सरला मौके पर ही गिर गयी। विनोद जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से फरार हो गया। मामले की जांच पीएसआई प्रदीप द्वारा अमल मे लाई गई। दिनांक 10.04.2025 को आरोपी विनोद निवासी गांव गिरावड को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पेश अदालत किया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।