गुजरात के तट पर टकराया बिपरजॉय, 150 KMs तक हो सकती है हवाओं की रफ्तार

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. तूफान गुरुवार शाम तक कच्छ जिले के जखाऊ पोर्ट से टकराएगा. इस दौरान हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास होगी.

इस विनाशकारी तूफान को देखते हुए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. एनडीआरएफ और सेना की कुल 33 टीमें गुजरात में तैनात की गई है. इसके अलावा संवेदशील जगहों पर रहने वाले 1 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. इससे पहले बुधवार को गुजरात महाराष्ट्र के तटी इलाकों में इस तूफान का असर दिखाई दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *