चिमनी गांव में पुस्तकालय व शहीद स्मारक का शिलान्यास,

वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल

आईएएस व आईपीएस अधिकारियों ने किया युवाओं को प्रेरित

झज्जर, 2 फरवरी

जिले के चिमनी गांव में पुस्तकालय एवं शहीद सैनिक स्मारक भवन का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर डीसी प्रदीप दहिया व गांव से ही संबंध रखने वाले आईएएस पवन कादयान और आईपीएस अभिजीत कादयान विशेष रूप से उपस्थित रहे। शहीद सैनिक स्मारक समिति के तत्वावधान मेंआयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में गांव के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। गांव में स्थिति च्यवन ऋषि के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सभी अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। समिति के प्रधान रिटायर्ड सूबेदार मेजर रघुवीर कादयान ने कहा कि गांव से मूल रूप से गांव से ही संबंध रखने वाले सिविल सेवा के अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए जो गांव के बेहद गर्व की बात है कि गांव के युवा देश सेवा अपना योगदान दे रहें हैं। उन्होंने कहा कि गांव के युवाओं में पढ़ाई को लेकर काफी क्रेज है और इसे देखते हुए गांव में प्रशासन के सहयोग से पुस्तकालय एवं शहीद सैनिक स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस भवन का काफी लाभ होगा व यहां से पढ़ाई करके जीवन में सफलता हासिल कर सकेंगे।
इस दौरान डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि समिति द्वारा समाजिक दृष्टि बेहद सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। समिति के यह प्रयास युवाओं के लिए काफी सार्थक सिद्ध होंगे। आईएएस अधिकारी पवन कादियान ने कहा कि युवाओं को अपनी प्रतिभा को पहचानते हुए जीवन में मेहनत करनी चाहिए और बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने युवाओं से मेहनत और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभा हर किसी में होती है, बस उसे पहचानकर सही दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है। वहीं, आईपीएस अधिकारी अभिजीत कादयान ने कहा कि युवा प्रेरणा लें और ऊंचा सोचें। जीवन में सफलता हासिल करने के लिए मेहनत करें व मेहनत का कोई शार्ट कट नहीं होता। गांव से ही संबंध रखने वाली आईआरएस अधिकारी निशा गहलोत ने युवाओं को जीवन में मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

ग्राम पंचायत चिमनी, च्यवन ऋषि मंदिर समिति सर्व जातीय कादयान खाप द्वारा सभी अधिकारियों को सम्मानित किया गया। समिति के प्रधान रघुवीर कादयान ने कहा कि गांव से संबंध रखने वाले आईएएस, आईपीएस एवं आईआरएस अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए और युवाओं को जीवन में मेहनत करते हुए सफलता हासिल करते हुए देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को मार्गदर्शन व प्ररेणा मिलती है। इस मौके पर डीसी प्रदीप दहिया, आईएएस पवन कादयान, आईपीएस अभिजीत कादयान, आईआरएस निशा गहलोत, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, तहसीलदार जयवीर, सरपंच नीरज तथा सामाजिक संस्थाओं की तरफ से रघुवीर कादयान, नफे सिंह कादयान, मा. जगदीश सांगवान, रिट. सूबेदार सुखीराम, एडवोकेट रुद्रप्रताप सिंह, रिटा.इंस्पेक्टर सूरजमल,अरूण, अजीत, देवेंद्र , अमरजीत सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

गांव में शिक्षा व राष्ट्रसेवा का नया अध्याय
चिमनी गांव का यह प्रयास शिक्षा और राष्ट्रसेवा को समर्पित एक महत्वपूर्ण कदम है। जहां एक ओर पुस्तकालय युवाओं को ज्ञान अर्जित करने का अवसर देगा, वहीं शहीद स्मारक उन्हें अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देगा। इस ऐतिहासिक पहल से गांव के युवा सशक्त बनेंगे और भविष्य में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *