झज्जर
झज्जर पुलिस की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग आरोपी को चोरी शुदा मोटरसाइकिल के साथ काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना शहर झज्जर की एक पुलिस टीम झज्जर शहर एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि झज्जर शहर निवासी एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल लिये हुए है। गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही लालसिंह की पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को काबू किया गया। कागजात मांगने पर युवक मौका पर मोटरसाइकिल से संबंधित कोई कागजात पेश नहीं कर पाया। मौका पर प्राथमिक पूछताछ में युवक ने उपरोक्त मोटरसाइकिल को प्रसाद गिरी मंदिर के बाहर से चोरी करने के मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान झज्जर शहर निवासी के तौर पर की गई। चोरी शुदा बरामद की गई उपरोक्त मोटरसाइकिल के संबंध में जयपाल निवासी मॉडल टाउन झज्जर की शिकायत पर थाना शहर झज्जर में 08 सितंबर 2023 को चोरी का मामला दर्ज किया गया था। चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।