बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले में वांछित एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए वांछित आरोपी को माननीय अदालत द्वारा वर्ष 2022 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जनवरी 2020 में थाना आसौदा में दर्ज चोरी के एक मामले में वांछित एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित एवं उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के निर्देशों की पालना करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई।
उन्होंने बताया कि थाना में तैनात मुख्य सिपाही प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना के एरिया में तैनात थी। टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए वांछित एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान रविंदर उर्फ रवि निवासी गांव रोहद जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना आसौदा में वर्ष 2020 में चोरी का मामला दर्ज हुआ था। उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए माननीय अदालत द्वारा आरोपी को दिसंबर 2022 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।