विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर
झज्जर पुलिस की टीम द्वारा ग्वालिशन में एक मकान से चोरी करने के मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चौकी छुछकवास प्रभारी कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि हरपाल निवासी ग्वालिशन ने शिकायत देते हुए बताया कि 9 जनवरी 2023 को वह बीमार होने के कारण इलाज के लिए झज्जर गया हुआ था। जहां पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कर लिया गया। उस समय घर पर कोई नहीं था। उसके पड़ोसी ने बताया कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है। सूचना पर उसने देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और मकान के कमरे में रखी आलमारी में सोने चांदी के आभूषण और नगदी नहीं मिली। सूचना पर थाना बेरी में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चौकी में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए दो आरोपियों की पहचान सूरज और मोनू निवासी ग्वालीसन के तौर पर की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश करके माननीय अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।