चोर गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार, सील लगी गाड़ियों को बनाते थे निशाना

विशेष संवाददाता चिमन लाल

झज्जर

थाना सदर झज्जर के अंतर्गत पुलिस चौकी दुलीना के एरिया से गाड़ी से सामान चोरी करने के मामले में एक गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रीना ने बताया कि प्रवीण निवासी खरकड़ा बास जिला महेंद्रगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि वह ओम लॉजिस्टिक लिमिटेड कंपनी में दादरी तोए ब्रांच का इंचार्ज है। 27 फरवरी 2025 को कुंडली बारोटा ब्रांच से एक गाड़ी में ड्राई फ्रूट का माल लोड किया था। 28 फरवरी 2025 को गाड़ी चालक ने सुबह कंपनी में सूचना दी कि याकूबपुर के पास इंडियन पेट्रोल पंप के नजदीक उसने रात को गाड़ी खड़ी की थी और गाड़ी में सो गया। उसने उठकर देखा तो गाड़ी का पिछला एक दरवाजा खुला हुआ था और सामान की कुछ पेटियां गायब मिली। सूचना पर उसने व कंपनी के अन्य कर्मचारियों ने मौका पर देखा तो गाड़ी के कुछ बॉक्स चोरी होने पाए गए। माल को लेबर की मदद से नीचे उतार कर चेक किया तो करीब 100 बॉक्स चोरी हुए मिले। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया
उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार आईपीएस द्वारा उपरोक्त मामले की गहनता से छानबीन करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चौकी की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान भगवान दास निवासी देहसरा राई जिला सोनीपत, मोसिन निवासी डूहरी हापुड़ उत्तर प्रदेश, प्रवेज निवास खिर्वा सरदना जिला मेरठ, गौरव निवासी पल्ला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश, बिंटू निवासी मवीकला खेकड़ा उत्तर प्रदेश, दीपक निवासी खिखा मेरठ उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई आईसर गाड़ी बरामद की गई। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने पहले भी कई चोरिया की है जिनसे आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों का खुलासा हुआ है। जो इस प्रकार से हैं :-

  1. 2024 में धारूहेड़ा रेवाड़ी से सभी ने मिलकर 27 कार्टून एलईडी बल्ब चोरी किए थे
  2. 2024 में मेरठ से सभी ने मिलकर 30 पेटी चाय पत्ती चोरी की थी
  3. 2023 में दुजाना से सभी ने मिलकर 23 कट्टे चावल चोरी किए थे
  4. 2025 में सभी ने मिलकर कुलाना से टाटा पिकअप 14 एलईडी बल्ब चोरी किए थे
  5. दो-तीन माह पहले फरुखनगर से 36 पंख चोरी किए थे
  6. कुछ दिन पहले सभी ने गाड़ी से 125 कार्टून मोबिल तेल करनाल से चोरी किए थे।
    पकड़े गए आरोपीयो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *