माछरौली
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा सोने की चैन व नकदी छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक माछरौली निरीक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि ब्रह्म प्रकाश निवासी पटौदा ने शिकायत देते हुए बताया कि 17 मार्च 2023 को वह गांव के ही किसी प्रोग्राम में गया हुआ था। जब वहां से वापस आ रहा था तो उसके पीछे से एक फॉर्चून गाड़ी आई, उसमें मेरे गांव के ही तीन व्यक्ति सवार थे। उन्होंने उसे गाड़ी में बैठने के लिए कहा। जब उनको गाड़ी में बैठने से मना कर दिया तो उन्होंने साथ मार पिटाई की और उसकी सोने की चैन व 25 सो रुपए नगद छीन कर मौके से फरार हो गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना माछरोली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के चमन में एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। थाना में तैनात उपनिरीक्षक विनोद कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान लाल सिंह पुत्र साधु राम निवासी पाटोदा के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।