झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा तीन आरोपियों को छीना झपटी के मामले में कार्रवाई करते हुए प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबंधक सदर झज्जर उप निरीक्षक सुंदर पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना की एक टीम ने छीना झपटी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि बंसराज निवासी रायबरेली उत्तर प्रदेश हाल ईंट भट्ठा डावला जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 16 अप्रैल 2023 को वह अपने हाथ में मोबाइल लिए हुए भट्ठा वाले रोड से जा रहा था। पीछे से एक मोटरसाइकिल आई और उस पर बैठे व्यक्ति ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और मोटरसाइकिल सहित मौका से फरार हो गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के वांछित तीनों आरोपियों प्रिंस उर्फ आशू, मनदीप उर्फ बबलू व साहिल उर्फ बबलू तीनों निवासी गांव डावला जिला झज्जर को दुलीना जेल झज्जर से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से तीनो आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस रिमांड के पश्चात तीनो आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार तीनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।