बहादुरगढ़
पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में लगी चोटों से हुई एक महिला की मौत के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गांव मांडोठी निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी मांडोठी की टीम द्वारा दो आरोपियों को एक महिला की हत्या के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। गांव मांडोठी निवासी महिला की हत्या के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उपनिरीक्षक रणदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उप निरीक्षक रणदीप सिंह ने बताया कि आपसी पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर हुए हुई मारपीट में लगी चोटों के कारण एक महिला की मौत हो गई। गांव मांडोठी में आपसी जमीनी विवाद को लेकर हुई महिला की हत्या के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा मामले के आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस चौकी की टीम द्वारा दो आरोपियों को काबू किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी एरिया के अंतर्गत गांव मांडोठी में हुई एक महिला की हत्या की वारदात के दो आरोपियों को चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि चौकी के एरिया के अंतर्गत गांव मांडोठी मैं आपसे ही पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला को गंभीर चोटें आई है। झगड़े में लगी चोटों से गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उपरोक्त वारदात के संबंध में सतीश निवासी गांव मांडोठी जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके चाचा के साथ एक प्लाट को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। 18 मई 2023 को वह अपने परिवार सहित अपने घर पर थे। तभी उसका चाचा अपने परिवार सहित उनके घर में घुस आए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। लड़ाई झगड़ा में जैसे ही उसकी मां बचाने के लिए आई तो उसपर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसके कारण उसकी मां को गंभीर चोट आई। गंभीर रूप से घायल उसकी मां को सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ में लेकर गए जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि हत्या की उपरोक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने मामले की गहनता एवं तत्परता से जांच पड़ताल करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए चौकी की टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पूछताछ में पहचान रविंद्र व जिले सिंह दोनों निवासी गांव मांडोठी जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में हत्या के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।