झज्जर
झज्जर पुलिस की टीम द्वारा गांव सौंधी निवासी एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी दुलीना सहायक उप निरीक्षक कुलबीर सिंह ने बताया कि गांव सौंधी जिला झज्जर निवासी एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर ततपरता से कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चौकी में तैनात मुख्य सिपाही उमेश कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। किसी अन्य मामले में जेल में बंद आरोपी अशोक निवासी सौंधी को प्रोडक्शन वारन्ट लाकर माननीय अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को उपरोक्त मामले में शामिल जांच किया गया। आरोपी को उपरोक्त मामले में शामिल जांच करके अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।