बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को जान से मारने की नियत से आग लगाने के मामले में काबू किया। थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी एम आई ई के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सज्जन कुमार ने बताया कि आपसी कहां सोने की रंजिश को लेकर जान से मारने की नियत से आग लगाने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि राजीव निवासी दिल्ली हाल एक फैक्ट्री मैनेजर एमआई ई पार्ट बी बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके पास फैक्ट्री में 12 कर्मचारी काम करते हैं। दिनांक 12 जून 2023 को फैक्ट्री में अपनी ड्यूटी पर आया तो देखा कि फैक्ट्री का एक कर्मचारी विजय निवासी मधुबनी बिहार जली हुई हालत में लेटा हुआ था। जलने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि आसिफ अली पुत्र मोहम्मद निवासी मेट्रो बिहार होलंबी कलां दिल्ली मेरे पास आया और मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा करके वह अपने कमरे पर चला गया। उसके बाद जब वह सो रहा था तो उसके कपड़ों व शरीर पर आग लगी हुई थी। उसके चिल्लाने पर आसिफ अली फैक्ट्री की दीवार कूदकर अपनी फैक्ट्री में भाग गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि जान से मारने की नियत से आगजनी करने के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने मामले की गहनता एवं तत्परता से कार्रवाई करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक जलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए जान से मारने की नियत से आग लगाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान आसिफ अली निवासी होलंबी कलां दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।