बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया। थाना बादली के एरिया में आरोपियों ने आपसी विवाद की रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया था। जानलेवा हमला करने की उपरोक्त वारदात के संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली उप निरीक्षक रमेश चंद ने बताया कि थाना की एक टीम ने जानलेवा हमला करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि गांव गुभाना जिला झज्जर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी भाई के साथ जमीनी विवाद को लेकर आपस में अनबन चल रही है। दिनांक 30 सितंबर 2023 को उसका भाई अपने एक साथी के साथ गाड़ी लेकर उसके घर के सामने आकर गाली गलौज करने लगे। उसने उनकी आवाज सुनकर मकान की बालकोनी से बाहर देखा तो उसकी तरफ इशारा करके कहा कि वह आ गया है गोली मार दे। उसके भाई ने उसपर जान से मारने की नीयत से सीधा फायर कर दिया। जिससे वह बाल बाल बच गया। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वंछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को काबू किया गया। थाना में तैनात उप निरीक्षक जय भगवान की टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पूछताछ में पहचान गांव गुभाना जिला झज्जर निवासी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक लाइसेंसी तथा एक अवैध हथियार व 11 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस रिमांड के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।