प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2024 उन बच्चों के लिए है जिनके पास पढ़ाई के लिए पैसे नहीं है. इस योजना से बच्चों को कम ब्याज दर पर 65 लाख तक का लोन मिलता है, जिससे वह भारत या विदेश में पढ़ाई कर सकते हैं।
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत कई बैंक वित्तीय संस्थान 50 लाख से 65 लाख तक का लोन देते हैं. इस लोन को 5 साल में वापस करना होता है. योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य, उन छात्रों को ऋण प्रदान करना है, जो अपनी शिक्षा का खर्च उठाने में असमर्थ हैं. यह योजना विशेष रूप से गरीब छात्रों के लिए है. कई बार प्रतिभाशाली छात्र भी आर्थिक कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते. ऐसे में यह योजना उनके लिए वरदान साबित हो सकती है।
इसके लिए जो लोग एलिजिबल होते हैं, उनमें उनका भारतीय नागरिक होना जरूरी है. दसवीं 12वीं की कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश प्राप्त किया हो कर चुकाने की क्षमता हो. योजना में आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की बात करें तो पहचान पत्र, आधार कार्ड या पासपोर्ट हो. आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो पते का प्रमाण पत्र शैक्षिक प्रमाण पत्र 10वीं 12वीं की मार्कशीट हो।
बात करें योजना के फायदे की तो इसमें विभिन्न बैंकों की उपलब्धता है. लगभग 38 बैंक पंजीकृत हैं, इसमें केंद्र सरकार के 10 विभागों द्वारा यह योजना समर्थित है. ऋण की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. एक फॉर्म भरकर कई योजनाओं तक पहुंच बनाई जा सकती है यह वन स्टॉप मंच है. स्कॉलरशिप लोन के लिए एक ही जगह आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।