जिम संचालकों को एसपी डॉ अर्पित जैन ने दिए युवाओं को गुरु की भांति अच्छी शिक्षा देने के निर्देश

झज्जर

 जिला को नशा व अपराध मुक्त बनाने को मद्देनजर रखते हुए पुलिस कार्यालय झज्जर में जिला के जिम संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिम संचालकों के रूबरू होते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि जिला को नशा में अपराध मुक्त बनाए रखने के लिए जिम संचालकों का योगदान भी बहुत महत्वपूर्ण है। जिम संचालक युवाओं को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें अपराध व हर तरह के नशे से दूर रखने में सहायता कर सकते हैं। गलत संगत व नशे की लत के कारण युवा अपराध की तरफ बढ़ सकता है। युवा वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करके उन्हें नशे की तरफ जाने से रोकने के प्रयास किए जाने चाहिए। अच्छी शिक्षा व उचित मार्गदर्शन के माध्यम से युवा वर्ग को नशे के उपयोग से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशे की लत से हर साल असंख्य जिंदगियां खत्म हो रही हैं। कुछ युवक अपने शरीर को सुडौल बनाने के लिए अज्ञानता के कारण नशे के इंजेक्शन व अन्य नशीली चीजों का इस्तेमाल करते हैं। जिससे उनके शरीर पर काफी दुष्प्रभाव पड़ते हैं। कुछ अपराधी किस्म के व्यक्ति ऐसे युवकों को बहला-फुसलाकर अपनी ओर आकर्षित करके उनसे अपराधिक वारदातों करवाते हैं। इसलिए जिम संचालकों की भी जिम्मेवारी बनती है कि वे उचित मार्गदर्शन करके अपने ट्रेनीज को नशा और आपराधिक गतिविधियों से दूर रखें। उन्हें अच्छे संस्कार प्रदान करें क्योंकि युवा सबसे ज्यादा अपने शिक्षक/गुरु की ही इज्जत करता है और उनकी बात को ही अपनी जीवन शैली में धारण करने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि एक आम कहावत है कि जैसा संग वैसा ढंग, व्यक्ति जिस प्रकार के लोगों के बीच रहता है वह वैसा ही बन जाता है। यदि आपके मित्र गलत विचारधारा या अपराधिक प्रवृत्ति में सलंगन है। कई युवा जवानी के जोश में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे देते हैं। इसलिए जिम संचालकों की यह जिम्मेवारी भी बनती है कि वह बच्चों को अपराध मुक्त व नशा मुक्त बनाए रखने के लिए अच्छी शिक्षा व उचित मार्गदर्शन देकर समाज और देश के हित में कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *