झज्जर
झज्जर जिला पुलिस में तैनात पांच पुलिस कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य के अनुमोदन व निर्देशानुसार झज्जर जिला के 06 पुलिस कर्मचारियों को पदोन्नति देकर उन्हें सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) के पद पर पदोन्नत किया गया है। झज्जर के पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा रोहतक रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य के अनुमोदन पर आदेश जारी करते हुए जिला के 06 मुख्य सिपाहियों को सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के पद पर पदोन्नत किया गया है। झज्जर जिला के जिन 06 पुलिस कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है, उनमें मुख्य सिपाही राजेश कुमार नंबर 793, सतपाल नंबर 27, सुरेंद्र नंबर 14, सुनील कुमार नंबर 1075, सहदेव सिंह नंबर 1287 तथा योगेश कुमार नंबर 1069 झज्जर सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिली है।
पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस ने पदोन्नती पाने वाले झज्जर पुलिस के जवानों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपेक्षा करता हूं कि नये पद पर नई ऊर्जा के साथ थाना/चौकी में आने वाले फरियादी की अच्छे से सुनवाई करके, उसके प्रति सहानुभुति, सहयोग व निष्पक्षता के सूत्र पर चलकर सभी पुलिस विभाग की छवि को निखारने का कार्य करेंगे।