हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकारी स्कूलों में 30 अप्रैल तक चलेगा प्रवेश उत्सव
झज्जर, 28 मार्च
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए “प्रवेश उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि यह अभियान 23 मार्च से शुरु हो चुका है व आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य हर बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने बताया कि डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति , (एनईपी) 2020 के अनुपालन में पूर्व प्राथमिक से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य पूरी सक्रियता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एनईपी-2020 में 2030 तक 100 प्रतिशत नामांकन और उच्चतर शिक्षा में नामांकन दर को 28 फीसदी से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि “प्रवेश उत्सव” के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों में 01 अप्रैल से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। इसके अलावा स्कूलों द्वारा स्कूलों में प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में होर्डिंग व बैनर आदि के द्वारा प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। ‘प्रवेश उत्सव’ के माध्यम से हर बच्चे को स्कूल से जोड़ने और ड्रॉपआउट दर को शून्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी स्कूल मुखियाओं और शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें।