झज्जर:बेरी मेला में अपनों से बिछड़े एवं लावारिस हालत में मिले दो मासूम बच्चों को पुलिस ने किया उनके परिजनों के हवाले 

बच्चों को सकुशल पाकर उनके परिजनों ने जताया झज्जर पुलिस का आभार

बेरी

अपराधियों की धरपकड़ करने वाली पुलिस अपने सामाजिक दायित्व का भी बखूबी पालन करते हुए मेला के दौरान अपने परिजनों से बिछड़े बच्चों को उनके अपनों से मिलवाने का नेक काम भी रही है। रविवार को मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना एवं दर्शनार्थ अपने परिजनों के संग आए दो मासूमों को, जो किसी कारणवश अपनों से बिछड़ गए थे। उन्हें सकुशल बरामद करके पुलिस द्वारा उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस कार्य में तथा मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएसपी नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी प्रभारी सिटी बेरी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार व अन्य पुलिसकर्मी लगे हुए हैं। वहीं, मेला के दौरान सुरक्षा को लेकर झज्जर पुलिस के जवानों द्वारा चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है। भीड़ अधिक होने के कारण रविवार को दो बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए थे। बच्चों को अकेला व रोते हुए देखकर पुलिस कर्मचारियों द्वारा बच्चों के परिजनों के संबंध में गहनता से तलाश शुरू की गई तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंस भी करवाया गया।

बेरी मेला क्षेत्र में शांति एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के लिए झज्जर पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैदी से तैनात हैं। मेला ड्यूटी पर तैनात झज्जर पुलिस के जवानों ने दो छोटे बच्चों को लावारिस हालत में रोते हुए देखा। अलग-अलग स्थानों पर दो छोटे बच्चों को लावारिस हालत में पाकर पुलिस टीम ने उसके परिजनों की तलाश शुरू की। काफी लोगों से गहन पूछताछ के पश्चात बच्चों के परिजनों को तलाशा गया। जिसके पश्चात लावारिस हालत में बरामद बच्चों को सकुशल उनके परिजनों के हवाले किया गया। भीड़ में खोए हुए बच्चों को सकुशल पाकर उनके परिवारजनों खुशी जताते हुए झज्जर पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस द्वारा किए जा रहे इस कार्य की हर जगह प्रशंसा की जा रही है। भीड़ में खोए हुए बच्चों को सकुशल बरामद करके उनके परिजनों को सौंपने पर पुलिस अधीक्षक महोदय झज्जर वसीम अकरम ने इस नेक कार्य के लिए झज्जर पुलिस के जवानों की प्रशंसा करते हुए शाबाशी दी है। उन्होंने दोनों बच्चों को सकुशल बरामद करने वाले जवानों को उचित इनाम सहित प्रशंसा पत्र देने के निर्देश दिए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *