झज्जर जिले के सरपंचों और प्रधानों ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से की मुलाकात; ई-बस सेवाओं को झज्जर तक विस्तारित करने का किया अनुरोध

एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, हरियाणा के झज्जर जिले के कई गांवों के सरपंचों और प्रधानों ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से आज दिल्ली सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की और उनसे दिल्ली की अत्याधुनिक ई-बस सेवाओं का विस्तार हरियाणा के झज्जर बस स्टैंड तक करने का अनुरोध किया। बैठक के दौरान, ग्राम प्रधानों ने कहा कि झज्जर जिले के निवासी भी केजरीवाल सरकार द्वारा चलाई जा रही पर्यावरण-अनुकूल और विश्वस्तरीय ई-बस सेवाओं से लाभान्वित होना चाहते हैं।

बैठक के बाद, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज दिल्ली सचिवालय स्थित मेरे कार्यालय में हरियाणा के झज्जर ज़िले के अलग-अलग गाँव के सरपंचों और प्रधानों ने मुझसे मुलाक़ात कीl उन्होंने आग्रह किया कि दिल्ली की विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस ई-बसों की सेवाओं का विस्तार हरियाणा के झज्जर बस स्टैंड तक किया जाए ताकि हरियाणा के लोग भी दिल्ली की ईवी क्रांति से लाभान्वित हो सकेंl मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार उनकी माँगों पर विचार करेगीl”

आम आदमी पार्टी-हरियाणा के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के साथ जो प्रतिनिधिमंडल आज परिवहन मंत्री से मिला उनमें सुनील गुलिया-खाप प्रधान 84, दरियापुर के पवन-सरपंच, जहांगीरपुर के सुखदेव-सरपंच, खीरी के रामवीर-सरपंच, माजरी के धर्मवीर-सरपंच सहित कई सरपंच और प्रधान शामिल थें। 

उल्लेखनीय है कि इस साल की शुरुआत में जनवरी में, दिल्ली सरकार ने दिल्ली के नजफगढ़ टर्मिनल से हरियाणा के एम्स-झज्जर (बाडसा गांव) के बीच दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस सेवाओं का विस्तार किया था। यह सेवाएँ दिल्ली और हरियाणा के बीच प्रतिदिन यात्रा करने वाले रोगियों और एम्स कर्मचारियों सहित हजारों यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित हुई हैं। बसें वर्तमान में दौराला सीमा के माध्यम से नजफगढ़ टर्मिनल और एम्स झज्जर के बीच चलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *