झज्जर पुलिस की गाड़ियों के कंडम सामान की 15 सितम्बर 2023 को पुलिस लाईन झज्जर में होगी नीलामी

एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन ने किए वाहनों के कंडम सामान की नीलामी के निर्देश

झज्जर

झज्जर पुलिस की गाड़ियों के पुराने एवं कंडम सामान की खुली बोली द्वारा नीलामी आगामी 15 सितंबर 2023 को की जाएगी। पुलिस की सरकारी गाड़ियों के कंडम सामान की नीलामी करने के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए झज्जर पुलिस के परिवहन शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक अजमेर सिंह ने बताया कि एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार पुलिस की गाड़ियों के पुराने व कंडम पार्ट्स, कंडम टायर व ट्यूब्स तथा काला तेल को खुली नीलामी के द्वारा बेचा जाएगा। टायर व ट्यूब सहित उपरोक्त कंडम सामान को बेचने के लिए खुली बोली के द्वारा नीलामी शुक्रवार 15 सितंबर 2023 को झज्जर बहादुरगढ़ रोड़ पर स्थित नई पुलिस लाईन परिसर झज्जर में प्रातः 11:00 बजे की जाएगी। उन्होंने बताया कि गाड़ियों के कंडम सामान की इस खुली बोली द्वारा नीलामी की प्रक्रिया में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। कंडम सामान की जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति झज्जर पुलिस के परिवहन शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक अजमेर सिंह से उनके मोबाइल नंबर 8930500639 पर संपर्क कर सकता है। नीलामी के संबंध में नियम व शर्तें मौका पर ही बतलाई जाएंगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *