मुठभेड़ के दौरान हुई क्रॉस फायर के दौरान पैर में गोली लगने से घायल मोस्ट वांटेड बदमाश को सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर की टीम ने जान जोखिम में डालते हुए किया गिरफ्तार
नीरज बवाना आपराधिक गिरोह का बदमाश सागर उर्फ यमराज गिरफ्तार
डीएसपी बेरी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सीआईए प्रथम बहादुरगढ़, सीआईए झज्जर व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने अति वांछित बदमाश को थाना दुजाना क्षेत्र से किया काबू
अनेक आपराधिक मामलों में अति वांछित बदमाश को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा घोषित किया गया था 100000 रुपये का इनाम। वहीं झज्जर पुलिस की ओर से आरोपी को पकड़ने के लिए घोषित किया गया था 5000 रुपए का इनाम
बीते दिनों बेरी में हुई हत्या एक वारदात तथा जघन्य किस्म की अनेक आपराधिक मामलों में था झज्जर पुलिस का मोस्ट वांटेड
पुलिस अधीक्षक महोदय झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा मंगलवार 05 सितंबर को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी जाएगी पकड़े गए मोस्ट वांटेड के संबंध में विस्तृत जानकारी