विशेष संवाददाता चिमन लाल
आरोपियों से चोरी की तीन दर्जन से ज्यादा वारदातों का हुआ खुलासा
बादली
झज्जर पुलिस की टीम ने खेतों से सामान चोरी करने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि धर्मवीर निवासी छुड़ानी ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसने अपने खेत में कोटडे के अंदर मोटर लगवा रखी है। 4 अप्रैल 2025 की सुबह उसने देखा तो उसकी मोटर गायब मिली। सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। इस तरह की कुछ अन्य चोरियों की सूचना भी पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा गहनता से कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना बादली की पुलिस टीम ने काफी तलाश के बाद अपनी खुफिया तंत्र की सहायता से उपरोक्त मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू, पुष्पेंद्र, हरि ओम, प्रमोद व विनय निवासी राणामऊ उत्तर प्रदेश हाल दिल्ली और संतोष निवासी टिकरी कला दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी सोनू, पुष्पेंद्र व हरिओम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं अन्य तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी झज्जर जिले में तीन दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।