विशेष संवाददाता चिमन लाल
केएमपी के पास झाड़ियां में मिला था एक महिला का शव
बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस ने गांव मेहंदीपुर डाबौदा केएमपी के पास झाड़ियां में मिली एक महिला की लाश की गुत्थी को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। मंगलवार को एसीपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मामले की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन के दिशा निर्देशन और पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक महिला की हत्या करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
3 मार्च 2025 को मेहंदीपुर डाबौदा निवासी एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि कंबल और पल्ली में एक लाश बंधी हुई हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि यह लाश एक लड़की की है। अज्ञात लड़की के शव को पहचान के लिए सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ में 72 घंटे के लिए रखवाया गया। 9 मार्च 2025 को मृतका की पहचान बादली निवासी एक लड़की के तौर पर हुई। मृतका के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उनकी लड़की की हत्या हिमांशु निवासी टांडाहेडी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की है। सीआईए वन बहादुरगढ़ व थाना सदर बहादुरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हिमांशु निवासी टांडाहेडी, सौरव निवासी सिलोठी, मनीष निवासी परनाला और कार्तिक निवासी टांडाहेडी के तौर पर की गई। जांच में सामने आया कि हिमांशु लड़की को लेकर अपने पुराने मकान गांव टांडाहेड़ी में दिनांक 24 फरवरी 2025 को आ गया था। शादी की बात को लेकर उनमें आपस में कहा सुनी हो गई। कहासुनी में हिमांशु ने 1 मार्च 2025 को चाकू से उसकी हत्या कर दी और दो दिन तक उसे वहीं पर रखा। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की को कंबल और पल्ली में बांधकर 3 मार्च 2025 को मेहंदीपुर डाबौदा केएमपी के नजदीक झाड़ियों में फेंक दिया। आरोपियों ने जिस मोटरसाइकिल का प्रयोग किया था पुलिस द्वारा उसे बरामद किया जा चुका है। आरोपियों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।