झण्डेवाला देवी मंदिर मे शारदीय नवरात्र के नवम दिन माँ के आठवें स्वरूप “माँ महागौरी’’ का श्रृंगार व पूजा अर्चना

नई दिल्ली स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मंदिर, मे शारदीय नवरात्र के नवम दिन माँ के आठवें स्वरूप “माँ महागौरी’’ का श्रृंगार व पूजा अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई l इनका वर्ण पूर्णता गौर है l इनकी गौरवर्ण की उपमा शंख, चंद्र, और कुंद के फूलों से की जाती है l इनकी आयु आठ वर्ष की मानी गयी है l इनके समस्त वस्त्र एवं आभूषण आदि भी श्वेत है l इनकी चार भुजाएँ है l इनका वाहन वृषभ है l

आज दिनभर मंदिर में अपार भीड़ रही l कई भक्त अपने घरों अष्टमी पूजन के पश्चात अपने घरों में बोई हुई खेत्री मंदिर में रख गये जिस के विसर्जन का प्रबंध मंदिर द्वारा किया गया।

आज अष्टमी होने के कारण अष्टमी जागरण ज्योत रात्रि 9.00 बजे प्रचंड की जायेगी जिस का सीधा प्रसारण झंडेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल व अन्य माध्यमो पर किया गया l जागरण में सुप्रसिद्ध गायक श्री संदीप सूद एवं श्री……… जी द्वारा माँ का गुणगान किया जाये गा l जागरण समाप्ति के पश्चात अगरे दिन परातः आरती व कन्या पूजन किया जाये गा और जागरण सम्पन्न होगा l उस के बाद उपस्थित भक्तों को जागरण प्रसाद दिया जायेगा।

भक्तों का ऐसा विश्वास है की आज के दिन माँ झंडेवाली से सच्चे ह्रदय से मांगी हुई हर मुराद पूरी होती है l
(रवींद्र गोयल)
ट्रस्टी व अतिरिक्त प्रबंधक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *