हमारे संवाददाता को नन्द किशोर सेठी, मीडिया प्रमुख ने बताया कि दिल्ली के झंडेवाला देवी मंदिर में इन दिनों गुफा वाले शिवालय में दिन में पांच बार अभिषेक किया जाता है जिस की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांतानुसार की जाती है। सोमवार भगवान शिव का प्रिय दिन होने के कारण इस दिन के अभिषेक का खास महत्व होता है।
आज दिन भर उपर वाले नये शिवालय में भक्तों नें बडी श्रद्धा पूर्वक भगवान शंकर की पूजा, आराधना व अभिषेक किया जो सारा दिन चलता रहेगा।
इस बार दो सावन होने के कारण यह कार्यक्रम 31 अगस्त तक चलेगा जिस में आठ सोमवार रहेंगे।