ट्रैफिक एडवाइजरी


स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर भारी वाहनों का 14 अगस्त शाम से 15 अगस्त शाम तक दिल्ली में प्रवेश वर्जित

दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोड़ा जाएगा

बहादुरगढ़

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मध्येनजर झज्जर, बहादुरगढ़ व बादली की तरफ से दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों को रोककर उनके मार्ग को बदलने तथा वैकल्पिक मार्ग की तरफ मोड़ने के सम्बन्ध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के मध्येनजर दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश को वर्जित किया गया है। दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों के लिये मार्ग में परिवर्तन करके उन्हें वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोड़ा जा रहा है। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश को रोकने व उनके मार्ग परिवर्तन के लिए झज्जर पुलिस द्वारा झज्जर, बहादुरगढ़ व बादली के एरिया में अलग अलग 13 विशेष नाके लगाए गए हैं। जो भारी वाहन चालको को दिल्ली की तरफ जाने से रोकने व उचित मार्ग की तरफ मोड़ने का कार्य करेंगे। भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश 14 अगस्त 2023 रात्रि 10:00 बजे से लेकर 15 अगस्त को बाद दोपहर तक वर्जित रहेगा। भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश को रोकने व उनके लिए मार्ग परिवर्तन के निर्देश 15 अगस्त शाम तक के लिए किये गये हैं। दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी सड़कों पर भारी वाहनों को रोकने के लिए दिल्ली सीमा व जिला के विभिन्न स्थानों पर विशेष नाकाबंदी की गई है। वाहन चालकों की सुविधा के लिए विशेष नाकों पर तैनात झज्जर पुलिस के जवान बाधा रहित आवागमन के लिए भारी वाहनों के चालको की सहायता करेगें। आमजन की सुविधा एवं यातायात को व्यवस्थित ढ़ंग से चलाये रखने के लिए आवश्यक साजो-सामान से सुसज्जित झज्जर पुलिस के जवानों को दिल्ली सीमा के साथ लगते विशेष नाकों पर तैनात किया गया है। सभी भारी वाहन चालको से आमजन की सुविधा व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये स्थानीय पुलिस का सहयोग करने को कहा गया है।
डीएसपी झज्जर (बादली) श्री अरविंद दहिया ने बताया कि नाकों पर प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच करने तथा भारी कमर्शियल वाहनों का दिल्ली में प्रवेश को रोकने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर यातायात तथा कानून व्यवस्था को शांतिपूर्वक बनाए रखने के संबंध में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़े दिशा-निर्देश किए गए हैं। एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा किए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। दिल्ली सीमा के साथ लगते नाकों पर तैनात कर्मचारियों को सख्त दिशानिर्देश किए गए हैं कि बॉर्डर पर आने वाले प्रत्येक वाहन तथा व्यक्ति की गहनता से जांच की जाए। उन्होंने बताया कि दिल्ली सीमा पर निम्नलिखित स्थानों पर विशेष नाके लगाकर झज्जर पुलिस के जवानों को आवश्यक उपकरणों एवं साजो सामान के साथ तैनात किया गया है। दिल्ली सीमा के साथ-2 लगाए गए विशेष नाके निम्न प्रकार से हैं:-

  1. कानोन्दा कुलासी टी पॉइंट कुतुबगढ़ पंजाब खोड़ रोड दिल्ली
  2. कानोन्दा से जोंती रोड दिल्ली
  3. जरदकपुर से मुंडेला दिल्ली
  4. बादली से ढांसा बॉर्डर दिल्ली
  5. बालोर मोड से झाड़ोदा कैर मुंडेला दिल्ली
  6. परनाला से निजामपुर दिल्ली
  7. गुभाना से बाकरगढ़ दिल्ली
  8. देवरखाना लोहट से ग़ालिबपुर दिल्ली
  9. बहादुरगढ़ से नजफगढ़ रोड झाड़ौदा बॉर्डर दिल्ली
    10 सेक्टर 9 बोर्ड बहादुरगढ़
    11 बामनोली से निजामपुर मोड़ दिल्ली
    12 आसौदा केएमपी स्टार्टिंग पॉइंट रोहतक बहादुरगढ़ रोड आसौदा
  10. जाखोदा मोड़
    उन्होंने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मध्येनजर झज्जर , बहादुरगढ़ व बादली की तरफ से दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों को रोककर उनके मार्ग को परिवर्तित किया गया है। एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा आगामी 14 अगस्त 2023 को रात्रि 10:00 बजे से 15 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के समापन तक दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों के मार्ग को बदलने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने, आमजन की सुरक्षा व सुविधा के मध्येनजर भारी कमर्शियल वाहनों के लिए मार्ग में परिवर्तन किया गया है। केवल खाद्य पदार्थों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं से भरे वाहनों को छोड़कर बाकी अन्य दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों के लिये मार्ग परिवर्तन के निर्देश किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *