डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल झज्जर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबलाना के विद्यार्थियों ने उठाया ट्विनिंग प्रोग्राम का आनंद

वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल

झज्जर

ट्विनिंग प्रोग्राम के तहत शनिवार 01 फरवरी 2025 को झज्जर पुलिस लाइन में स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबलाना के विद्यार्थियों ने भ्रमण किया । डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष कुमार तिवारी की अगुवाई में विद्यालय परिसर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबलाना के आगन्तुक विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। इस सोद्देश्य शैक्षिक भ्रमण का विद्यार्थियों ने आनंद उठाया। भ्रमण में बच्चों ने खेल के विभिन्न मैदानों व कक्षा कक्ष के साथ साथ संपूर्ण विद्यालय परिसर का अवलोकन किया। बच्चों ने कक्षा कक्ष व विद्यालय के डिजिटल पुस्तकालय में भी समय बिताया। अनुभवी शिक्षकों के साथ दोनों विद्यालय के बच्चों ने जीव विज्ञान व वनस्पति विज्ञान प्रयोगशाला, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला व कम्प्यूटर लैब में कई रोचक गतिविधियों में भाग लिया। आज का दिन दोनों विद्यालय के बच्चों के लिए बेहद रोचक व ऊर्जावान रहा । बच्चों से प्रकृति व पर्यावरण को बचाने के प्रयासों व अनेक समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की गई, जिससे बच्चों का उत्साह और बढ़ गया। शिक्षकों ने बच्चों को संयमित, व्यवस्थित व स्वस्थ्य जीवन जीने की प्रेरणा दी। बच्चों को संयुक्त रूप से कक्षा में बिठाकर अध्यापन भी कराया गया।
प्रधानाचार्य संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि ट्विनिंग प्रोग्राम के ज़रिए छात्र न सिर्फ किताब से बल्कि चीजों को देख परखकर भी सीखते हैं और आंतरिक वैचारिक परिवेश का बाह्य वातावरण के साथ सामंजस्य करना भी सीखते हैं। शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थियों को समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी मिलती है| इससे उन्हें प्रकृति से घुलने-मिलने का मौका मिलता है| इससे छात्रों में बातचीत करने की प्रवृत्ति बढ़ती है और अभ्यास ज्ञान मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *