डीएसपी अनिल कुमार ने गांव पाटौदा में मौजिज ग्रामीणों से की किसी भी तरह के नशे का सेवन ना करने की अपील

झज्जर

झज्जर पुलिस द्वारा आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने व जिला में नशे के इस्तेमाल को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नशा विरुद्ध अभियान के तहत गांव पाटोदा में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएसपी मुख्यालय झज्जर अनिल कुमार की मुख्य मौजूदगी में थाना प्रबंधक माछरौली निरीक्षक प्रकाश चन्द, महिला थाना प्रबंधक झज्जर उप निरीक्षक किरण देवी व बड़ी संख्या में गांव के मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा नशा विरुद्ध आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन के साथ-साथ युवा वर्ग को भी नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ ही युवाओं को भी नशे से दूर रहने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। पुलिस का फोकस युवाओं में बढ़ते नशे की लत को रोकने के साथ ही उनको नशा के दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक करना है।
डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान युवाओ को जागरूक कर नशे को छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नशा सेवन करने के आदि हो चुके नौजवानों को नशा छुड़ाने के लिए उन्हें जागरूक करने व उनके परिवार वालों के सहयोग की भी अत्यंत आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए भी गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस की विभिन्न टीमों ने नशा बेचने का अवैध धंधा करने वाले कुछ आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी भी हासिल की है। झज्जर जिला में नशे के खिलाफ जागरूकता का पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ ही युवाओं को भी नशे से दूर रहने को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा आमजन को किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करने के प्रति प्रेरित किया जा रहा। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे हम सबको मिलकर जड़ से उखाडकर फेंकना होगा। इस मुहिम में हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि थाना माछरौली के अंतर्गत गांव पाटोदा मे एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे जानकारी देते हुए बताया गया कि किस प्रकार नशा समाज विशेषकर युवाओं को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में फंसे युवकों को मुख्यधारा में लाना है और समाज को नशा मुक्त करना है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद गांव के मौजिज व्यक्तियों को किसी भी तरह के नशे का इस्तेमाल न करने तथा अपने आसपास के अन्य लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने की अपील की गई। अभियान के तहत लोगों को नशा के विरुद्ध जागरूक करने के साथ-साथ उनके आसपास कहीं नशा बिकता है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देने का आह्वान किया गया है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। इस दौरान लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में जागरूक करते हुए हर पल साइबर अपराध के प्रति सजग रहने का आह्वान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *