झज्जर
सोमवार को डीएसपी बादली श्री अरविंद दहिया व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने पुलिस लाइन झज्जर के प्रांगण में पौधरोपण किया। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार सोमवार को पुलिस लाइन झज्जर के पुलिस कर्मचारियों ने भी लाइन के प्रांगण में अलग-अलग पौधे लगाए। उप पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद दहिया ने पौधरोपण के पश्चात पुलिस कर्मचारियों को पौधों की सुरक्षा व उनकी समुचित देखभाल के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि हमे प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। पेड़ पौधे हमें शुद्ध वायु देते है। पौधें मनुष्यों के साथ -साथ सभी जीवों के जीने का भी सहारा हैं। बिना पेड़ों के पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती । पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए । वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अधिकाधिक पौधा रोपण की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। पौधारोपण करने के साथ-साथ पौधों की उचित देखभाल भी आवश्यक रूप से की जानी चाहिये। पेड़ों की अन्धाधुंध कटाई व कमी के कारण अनेक तरह की प्राकृतिक आपदायें पृथ्वी पर विनाश मचा सकती हैं । प्राकृतिक आपदाओं तथा पर्यावरण प्रदूषण के कारण होने वाली परेशानियों को रोकने के लिए हमे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। पौधरोपण के विशेष कार्यक्रम में आज अलग अलग तरह के फल, फूल व छायादार पौधे लगाए गए।