विशेष संवाददाता चिमन लाल
पार्क में सुविधाओं को लेकर नप अधिकारियों को दिए निर्देश
झज्जर,
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सोमवार की सुबह बूंदाबांदी के बीच झज्जर शहर की सफाई और जल निकासी व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। डीसी के औचक दौरे की सूचना मिलते ही नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीसी ने गुरुग्राम रोड, सिलानी गेट, बीकानेर चौक, अंबेडकर चौक, पुराना बस स्टैंड एरिया, शहीद भगत सिंह चौक, नया बस स्टैंड, बाईपास, राव मंगलीराम पार्क, महाराजा अग्रसेन चौक, शहीद कुलदीप चौक, बादली रोड होते हुए सब्जी मंडी एरिया, कोर्ट परिसर, लघु सचिवालय परिसर का निरीक्षण किया। डीसी ने राव मंगलीराम पार्क में मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए नप अधिकारियों को पार्क में और बेहतर व्यवस्था करने के आदेश दिए।
डीसी ने कहा कि सफाई कार्य प्रतिदिन करने से ही शहर साफ सुथरा रहेगा। कूड़ा डंपिंग प्वइंट्स की सफाई प्रतिदिन सुबह सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी प्रकार कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। डीसी ने पार्कों और शहर में टूटे हुए बैंचों को ठीक करने, पार्कों की सुंदरता बढ़ाने, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त रखने, बिजली के लटकते हुए तारों को ठीक करने, जल निकासी नालों की सफाई निरंतर करने, जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त रखने, शहर की सुंदरता में बाधा बन रहे अवैध होर्डिंग को हटाने के आदेश दिए। डीसी ने बस स्टैंड का निरीक्षण करते हुए रोडवेज अधिकारियों को परिसर को साफ सुथरा रखने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि हर वार्ड की व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है। नगर परिषद के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि शहर में सुबह सफाई कार्य के समय फील्ड में रहें और नागरिकों से फीडबैक लेते हुए कार्य करवाएं।
नागरिकों से सहयोग का आह्वान
डीसी ने शहर के नागरिकों से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि पॉलिथीन, प्लास्टिक की खाली बोतल व अन्य प्लास्टिक कचरा, कूड़ा आदि जल निकासी नालों व खुले में न डालें। इससे जल निकासी नाले अवरुद्ध होते हैं और शहर दूषित होता है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाया जा सकता है।
डीसी ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सुबह लघु सचिवालय स्थित सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। कार्यालयों के हाजिरी रजिस्टर चेक किए। गैर हाजिर मिले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश दिए। डीसी ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी तय समय पर अपने कार्यालय पहुंचकर अपना कार्य शुरू करें। कार्यालयों में लेट लतीफी और किसी प्रकार अनुशासनहीनता सहन नहीं होगी। कर्मचारी का नियमानुसार दायित्व बनता है कि अपना स्टेशन मेंटेन करें और निर्धारित किए गए समय पर कार्यालय पहुंचे।