ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर आज (12 अप्रैल को) झज्जर पहुंचेगी साइक्लोथॉन

, विशेष संवाददाता चिमन लाल

साइक्लोथॉन का जिले में जगह जगह होगा भव्य स्वागत, जिला प्रशासन ने की तैयारियां

झज्जर

“ड्रग फ्री हरियाणा” अभियान के तहत प्रदेश भर में चल रही साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) आज (12 अप्रैल को) सुबह साढ़े आठ बजे झज्जर जिले में प्रवेश करेगी। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि नशा मुक्ति का संदेश लेकर आ रही इस ऐतिहासिक यात्रा के स्वागत को लेकर पूरे जिले में उत्साह और जोश का माहौल है। जिला प्रशासन द्वारा इस आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं व जिले से हजारों की संख्या में लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ साइकिल यात्रा का स्वागत करने को उत्सुक हैं। डीसी ने बताया कि सबसे पहले यह यात्रा गुरुग्राम की ओर से जिला के बाढ़सा गांव में प्रवेश करेगी, जहां एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाढ़सा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ साइक्लोथॉन का स्वागत करेंगे और फिर हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना करेंगे। इस आयोजन में जिले के हजारों साइकलिस्ट भाग लेंगे और नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। इसके बाद यात्रा का अगला पड़ाव बादली होगा, जहां राजकीय महाविद्यालय परिसर में स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। यहां वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश कौशिक साइक्लोथॉन का स्वागत करेंगे और युवाओं को नशा छोड़ने व स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश देंगे। यात्रा का तीसरा ठहराव गुढ़ा आईटीआई में होगा, जहां जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना साइक्लोथॉन में शामिल प्रतिभागियों का अभिनंदन करेंगे। इसके बाद यात्रा चमनपुरा गांव से होती हुई डीघल पहुंचेगी, जहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर चल रहे साइकिल यात्रा के प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।
जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य हरियाणा को नशा मुक्त बनाना है। हिसार से शुरू हुई यह साइक्लोथॉन पूरे राज्य में युवाओं को जोड़ते हुए एक सामाजिक परिवर्तन की अलख जगा रही है। उन्होंने कहा कि झज्जर जिले में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है और शुक्रवार दोपहर तक जिले में बड़ी संख्या में लोगों ने इस साइक्लोथॉन के लिए पंजीकरण कराया है। डीसी दहिया ने कहा कि जिले में विभिन्न स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा और इसके जरिए युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़कर समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त कराने में अपना योगदान दें।

जिले के नामी खिलाड़ी होंगे साइक्लोथॉन में शामिल, ड्रग फ्री हरियाणा का देंगे संदेश

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिले के अर्जुन अवार्डी, भीम अवार्डी, मेजर ध्यानचंद अवार्डी व द्रोणाचार्य अवार्डी खिलाड़ी भी साइक्लोथॉन का हिस्सा बनेंगे व ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन को लेकर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशन में तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के नामी खिलाड़ियों को साइक्लोथॉन में आमंत्रित किया गया है ताकि नशा मुक्त हरियाणा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *