तीन चरणों में चलेगा हर घर तिरंगा अभियान : उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

विशेष संवाददाता चिमन लाल

सेल्फी अपलोड करने के लिए नागरिकों को किया जाएगा प्रोत्साहित

रोहतक,

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और तिरंगे के साथ व्यक्तिगत और भावनात्मक संबंध बनाने के लिए सरकार ने इस वर्ष भी हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है। यह अभियान 15 अगस्त तक तीन चरणों में चलेगा। पहला चरण दो से आठ अगस्त, दूसरा चरण नौ से 12 अगस्त व तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के दौरान प्रथम चरण में 2 से 8 अगस्त, द्वितीय चरण में 9 से 12 अगस्त एवं तृतीय चरण में 13 से 15 अगस्त तक विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों में जागरूकता अभियान, ध्वजारोहण, बाइक/साइकिल रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता, डिजिटल एंगेजमेंटस आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें शैक्षणिक संस्थानों, युवा संगठनों, खिलाडिय़ों, नेहरू युवा केन्द्रों, एन एस एस, रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन एवं आम जनता को शामिल किया जाएगा। इस वर्ष इस अभियान में कई नई पहल जैसे तिरंगा राखी मेकिंग, जवानों एवं पुलिस जवानों को पत्र लिखना, हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता, तिरंगा लाइट लगाना शामिल की गई हैं।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि आमजन में देशभक्ति की भावना का विकास हो और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति समान में वृद्धि हो। स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का पहला चरण 2 से 8 अगस्त, द्वितीय चरण 9 से 12 अगस्त, और तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक चलेगा। अभियान के दौरान समस्त शासकीय भवनों एवं संस्थानों, आवासीय भवनों में तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान का तीसरे चरण में 13 से 15 अगस्त के बीच सभी सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटलों, कार्यालयों, बांधों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। नागरिकों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। देशभक्ति का प्रतीक तिरंगा जब आप अपने घर, स्कूल या दफ्तर पर फहराएं, तो इन नियमों का ध्यान जरूर रखें। झंडा सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराएं और बाद में सम्मान पूर्वक उतारें। रात में केवल विशेष परिस्थितियों में फहराया जा सकता है। फटा या आधा झुका झंडा लगाना सख्त मना है। झंडे को कभी फेंकें नहीं, तह लगाकर सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि सम्मान से तिरंगा लहराए, गर्व से सिर उठाएं। 11 से 17 अगस्त तक निजी घरों और प्रतिष्ठानों पर फहराए गए तिरंगे को सम्मानपूर्वक उतारकर सुरक्षित स्थान पर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *