दिल्ली एयरपोर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए एक व्यक्ति को 50 दिन बाद झज्जर पुलिस ने सकुशल बरामद करके  उसके परिजनों के हवाले किया

ईद के अवसर पर लापता को सकुशल पाकर खुशियों से गदगद हुए उसके परिजनों ने जताया झज्जर पुलिस का आभार

झज्जर

सऊदी अरब से करीब तीन साल बाद स्वदेश लौटा जिला अजमेर राजस्थान निवासी एक व्यक्ति दिल्ली एयरपोर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। करीब 50 दिन पहले दिल्ली एयरपोर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए उपरोक्त व्यक्ति को थाना माछरौली में तैनात सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार की टीम ने गांव पाटोदा के एरिया से बरामद किया। मानसिक रूप से कमजोर एवं लावारिस हालत में बरामद व्यक्ति से पूछताछ में कड़ी मशक्कत के बाद उसके घर परिवार का पता चला। थाना प्रबंधक माछरौली निरीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि एक व्यक्ति को लावारिस हालत में बरामद करके सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ करने वाली पुलिस अपने सामाजिक दायित्व का बखूबी पालन करते हुए अपने परिजनों से बिछुडो को उनके अपनों से मिलवाने का नेक काम भी रही है। झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट से गुमशुदा एक व्यक्ति को बरामद करके सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया गया है। 

                   उन्होंने बताया कि करीब 03 साल बाद सऊदी अरब से 05 मार्च 2023 को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। लापता उपरोक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा तलाश की हरसंभव का प्रयास किए गए, लेकिन लापता व्यक्ति की कोई जानकारी नहीं मिली। 21 अप्रैल 2023 को गांव पाटोदा के एरिया में मौजूद थाना माछरोली में तैनात सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार की टीम को मानसिक तौर से कमजोर एक व्यक्ति लावारिस हालत में मिला। उपरोक्त व्यक्ति अपना नाम पता बताने में असमर्थ था। काफी मशक्कत के बाद उसने अपना नाम व गांव के बारे में बतलाया। जिसके पश्चात पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद देर रात को उसके गांव झांक थाना ब्यावर जिला अजमेर के संबंध में वहां के कंट्रोल रूम से संपर्क किया। कंट्रोल रूम से गांव के सरपंच का फोन नंबर लेकर उससे संपर्क किया और उसे उसके ग्राम के लापता व्यक्ति नेका की बरामदगी के बारे में जानकारी दी गई। जिसके पश्चात उपरोक्त व्यक्ति के भाई व बेटा थाना माच्छरोली पहुंचे। उन्होंने उपरोक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसका पूरा नाम नेकदीन उर्फ नेका पुत्र रहीमा निवासी गांव झांक जिला अजमेर है। यह करीब 03 साल पहले मेहनत मजदूरी के लिए सऊदी अरब गया था। वहां से 05 मार्च 2023 को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। जहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। थाना में पुलिस की टीम द्वारा यहां पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बरामद उपरोक्त व्यक्ति को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। ईद के अवसर पर लापता नेकदीन को सकुशल पाकर उसके परिवारजनों ने खुशी जताते हुए झज्जर पुलिस का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। पुलिस द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य की हर जगह प्रशंसा की जा रही है। गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामद करके उसके परिजनों को सौंपने पर पुलिस अधीक्षक महोदय झज्जर डॉ अर्पित जैन ने इस सराहनीय कार्य के लिए थाना प्रबंधक माच्छरोली निरीक्षक प्रकाश चंद्र व सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार की प्रशंसा करते हुए शाबाशी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *