102 करोड़ की लागत से मुर्गा मंडी , ग़ाज़ीपुर का किया जाएगा नवीनीकरण । 40 करोड़ 50 लाख की लागत से फूल मंडी , ग़ाज़ीपुर का किया जाएगा विकास – गोपाल राय
दिल्ली सचिवालय में विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में आज मंडियों के विकास को लेकर डीएएमबी (दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड) और एपीएमसी के अधिकारियो के साथ संयुक्त बैठक की गई | इस बैठक में इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में मंडियों के विकास को लेकर बोर्ड ने कुल 517.94 करोड़ का बजट पारित किया |
बोर्ड द्वारा पारित किए गए बजट के बारे में विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस बजट में लगभग 206.37 करोड़ रूपए एपीएमसी आज़ादपुर , 17.40 करोड़ रूपए फल /सब्जी मार्केट गाज़ीपुर ,16.31 करोड़ रूपए एफपी एंड ईएमसी गाज़ीपुर , 8.50 करोड़ रूपए फूल मंडी गाज़ीपुर ,19.70 करोड़ रूपए एपीएमसी केशोपुर ,43.02 करोड़ रूपए एपीएमसी नरेला , 4.42 करोड़ रूपए एपीएमसी नजफगढ़ के लिए और 202.19 करोड़ रूपए डीएएमबी को आवंटित किए गए है |
*-102 करोड़ की लागत से मुर्गा मंडी , ग़ाज़ीपुर का किया जाएगा नवीनीकरण*
विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि टिकरी खामपुर थोक मंडी के निर्माण के साथ -साथ, फल और सब्जी मंडी और पोल्ट्री मार्किट, गाजीपुर के विकास और गाजीपुर फूल मंडी के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा | इस वर्ष 102 करोड़ 20 लाख की लागत के साथ मुर्गा मंडी , ग़ाज़ीपुर का नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा |
*- 40 करोड़ 50 लाख की लागत से फूल मंडी , ग़ाज़ीपुर का किया जाएगा विकास*
विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 40 करोड़ 50 लाख की लागत से फूल मंडी , ग़ाज़ीपुर का विकास किया जाएगा | साथ ही आज़ादपुर मंडी में शेड नंबर 7 के नवीनीकरण के लिए 20 करोड़ का बजट भी आवंटित किए गए है | दिल्ली सरकार मंडियों के विकास, विस्तार और बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। यह सभी फैसले दिल्ली के किसानो की भलाई और मंडियों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लिए गए है |
विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि बोर्ड द्वारा लिए गए सभी फैसले दिल्ली के किसानो की भलाई और मंडियों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लिए गए है|