मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में प्लास्टिक के थैले में एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, उसे चिन्योत बस्ती इलाके में एक व्यक्ति का शव पाये जाने की सूचना सुबह करीब साढ़े सात बजे मिली। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, व्यक्ति की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच प्रतीत होती है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मुल्तानी ढांडा की गली संख्या-10 में खून के धब्बे पाये, जो मुख्य रूप से शव को घसीटे जाने के कारण बने होंगे।
अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में अपराध स्थल से लगभग 80 मीटर की दूरी पर स्थित एक घर में रहने वाले एक व्यक्ति पर संदेह पैदा हुआ है। संदिग्ध व्यक्ति फरार है।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 201 और 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है और मृतक की पहचान करने और आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।