दिल्ली के नरेला में भूमाफिया के अवैध निर्माण पर चला MCD का पीला पंजा

लोकेशन : नरेला

राजधानी दिल्ली में भूमाफिया का काला कारोबार लगातार फलतफुलता जा रहा है। नरेला के लामपुर में खेती की जमीन पर कब्जा कर अवैध कालोनी काटी जा रही थी। जहां अब प्रशासन की बडी कार्रवाई देखने को मिली।

नरेला के लामपुर इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का पीला पंजा चला। प्रशासन अतिक्रमण को हटाने के लिए पूरे दलबल के साथ लामपुर इलाके में पहुंचा। इस दौरान मौके पर भारी पुलिसबल दिखाई दिया। इस दौरान मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की गई और खबर न चलाने का दबाव भी बनाया गया। बड़ी बात तो ये है कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही। आपको बता दें कि खेती की जमीन को बंजर कर यहां अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी। जिसके बाद एमसीडी की दस्ता पूरे दलबल के यहां पहुंचा और अतिक्रमन के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

इस पूरे काले कारोबार का सरगना एक भूमाफिया है। जो अवैध तरीके से कॉलोनी काटता है और मुनाफे की आड़ में लोगों को बेच देता है। अगर आप भी यहां किसी भी प्रकार का मकान या प्रॉपर्टी लेना चाह रहे है। तो सावधान हो जाइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *