है, लेकिन दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सबका इलाज फ्री है- अरविंद केजरीवाल*
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली का स्वास्थ्य मॉडल आज दुनिया के सबसे अच्छे देश से मुकाबला कर रहा है। पूरी दुनिया में चंद विकसित देश हैं, जहां स्वास्थ्य सेवाएं सबके लिए पूरी तरह से फ्री है। अमेरिका में भी स्वास्थ्य सेवाएं सबके लिए फ्री नहीं है, लेकिन दिल्ली में फ्री है। जो काम अमेरिका नहीं कर पाया, वो काम दिल्ली ने कर दिखाया। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सबका इलाज फ्री है। सरकारी अस्पतालों में टेस्ट, इलाज, दवाइयां, ऑपरेशन सब फ्री है। बुजुर्गों में स्वास्थ्य को लेकर सबसे ज्यादा चिंता होती है कि अगर वो बीमार हो गए तो उनके बच्चे सही से इलाज करा पाएंगे या नहीं? कुछ लोगों ने इंश्योरेंस भी करा रखा है। लेकिन इंश्योरेंस भी 5 लाख रुपए का है। कई बार 5 लाख रुपए कम पड़ जाते हैं। लेकिन अब दिल्ली में इस बात को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पतालों के अंदर सबका सारा इलाज मुफ्त कर दिया है। अगर सारा इलाज मुफ्त हो जाए, तो यह हर परिवार के लिए बहुत बड़ा सहारा होता है।
*बुजुर्ग हमारे लिए वृक्ष की छांव की तरह होते हैं- राम निवास गोयल*
इस दौरान दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि जिन बुजुर्गों ने अपने-अपने क्षेत्र में काम किया है, उनको आज सम्मानित किया गया। यह विचार केजरीवाल सरकार के किसी मंत्री के जेहन में ही आ सकता है। अन्य सरकारों के जेहन में आसानी से नहीं आता है। जिस दिन अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा शुरू की थी, उस समय आजादी के 70 साल हो चुके थे। इन 70 सालों में अनेकों सरकारें आई और गईं, लेकिन किसी सरकार के जेहन में यह बात नहीं आई कि बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराना भी सेवा का एक माध्यम हो सकता है और अभी भी नहीं है। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि दिल्ली की जनता को ऐसी सोच का मुख्यमंत्री मिला है। जिन बुजुर्गों को सम्मानित किया गया है, उनसे हम सभी को कुछ न कुछ सीखने की जरूरत है। बुजुर्ग हमारे लिए वृक्ष की छांव की तरह होते हैं।
*नन्हें बच्चों ने मुख्यमंत्री को फूल किया भेंट*
‘वरिष्ठ सम्मान’ उत्सव के दौरान कुछ नन्हें बच्चे भी आकर्षण का केंद्र रहे। वे विभिन्न वेशभूषा में बुजुर्ग बन कर कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इन बच्चों ने सीएम अरविंद केजरीवाल को फूल भेंट करने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें मंच पर बुलाया और उनसे फूल स्वीकार कर उनको अपना आशीर्वाद दिया।
*सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों से पूछा उनका हाल*
‘वरिष्ठ सम्मान’ उत्सव के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों से बात भी की और उनसे उनका स्वास्थ्य जाना। सीएम ने समाज और देश के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया और ऐसे ही आगे भी देश व समाज के विकास के लिए अपना अमूल्य योगदान देते रहने की अपील की।
*केजरीवाल सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को पांच क्षेत्रों में किया सम्मानित*
दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग ने 2020-21 में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने के लिए ‘वरिष्ठ सम्मान’ उत्सव की घोषणा की थी। इसके तहत विभाग ने 75 या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों से पांच क्षेत्रों में सम्मानित करने के लिए आवेदन मांगा था। जिसमें प्रतिष्ठित वरिष्ठ, कला और संस्कृति, खेल, मेडिकल और स्वतंत्रता सेनानी कटेगरी शामिल है। वरिष्ठ नागरिकों से प्राप्त आवेदनों को लेकर हुई मीटिंग और विश्लेषण के उपरांत 24 आवेदकों को वरिष्ठ सम्मान उत्सव में पुरस्कृत करने के लिए चुना गया।
समाज के लोगों के लिए सेवाएं दे रही है। समाज कल्याण विभाग ने ‘मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार वित्तीय सहायता योजना’ शुरू की है। जिसके तहत समाज कल्याण विभाग कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों के परिवारों के लिए 2500 रुपए की मासिक पेंशन देता है। ‘वृद्धावस्था पेंशन योजना’ के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 (नवंबर 2021 तक) में 4,29,443 लाभार्थियों को 1,474 करोड़ रुपए के आवंटित बजट में से 985.29 करोड़ रुपए दिए गए। ‘विकलांग पेंशन योजना’ के तहत 2021-22 (नवंबर 2021 तक) में 1,11,901 लाभार्थियों को 320.35 करोड़ रुपए के आवंटित बजट में से 261.93 करोड़ वितरित किए गए। ‘दिल्ली परिवार लाभ योजना’ के तहत 2021-22 (नवंबर 2021 तक) में 29.7 करोड़ रुपए के आवंटित बजट में से 12,813 लाभार्थियों को पहले ही 25.51 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। ‘मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार वित्तीय सहायता योजना’ के तहत 2021-22 (नवंबर 2021 तक) इसकी स्थापना के बाद से 9,039 लाभार्थियों को 6.75 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
*पेंशन संबंधित समस्याओं के लिए हेल्प डेस्क*
समाज कल्याण विभाग ने एक हेल्प डेस्क बनाया है। जहां पेंशन संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए वाट्सएप, टेक्स्ट मैसेज, ईमेल और कॉल के जरिए शिकायत दर्ज की जा सकती है। हेल्प डेस्क नंबर 9289550124 और ईमेल- ेू/कमसीपण्हवअण्पद पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लाभार्थी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।
*आठ वृद्धाश्रम का चल रहा निर्माण*
दिल्ली सरकार ने बिंदापुर, वजीरपुर, ताहिरपुर और कांति नगर में चार वृद्धाश्रम शुरू किया है। बिंदापुर वृद्धाश्रम में 45 और वजीरपुर वृद्धाश्रम में 17, ताहिरपुर वृद्धाश्रम में 115 और कांति नगर वृद्धाश्रम में 13 लोग रहते हैं। इसके अलावा चितरंजन पार्क, रोहिणी, पश्चिम विहार, गीता कॉलोनी, छतरपुर, जनकपुरी, सरिता विहार और वसंत कुंज, डेरा मंडी में 8 और वृद्धाश्रम के निर्माण का कार्य चल रहा है।
*वरिष्ठ नागरिकों के लिए एल्डर लाइन*
दिल्ली सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘एल्डर लाइन’ नामक एक हेल्पलाइन भी चला रही है। एल्डर लाइन का हेल्पलाइन नंबर-14567 है। अब तक इस हेल्पलाइन पर 75 हजार से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं और कई वरिष्ठ नागरिक इससे लाभांवित हुए हैं।