दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए क्लाउड तकनीक से बारिश कराने का सीआईआई ने दिया सुझाव, सीएम केजरीवाल ने कहा, इसकी संभावनाओं को देखेंगे
पार्कों के सौंदर्यीकरण में दिल्ली सरकार का साथ देगी।
इस दौरान सीआईआई ने कहा कि हर साल ठंड के मौसम के दौरान दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी जाती है। इससे काफी नुकसान होता है। सीआईआई ने इस समस्या का समाधान करने की मांग की। इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण को कम करने को लेकर लगातार प्रयास चल रहा है। ठंड में पंजाब से आने वाले धुंए को कम करने पर काफी तेजी से काम हो रहा है। हमें पूरी उम्मीद है कि अगले साल तक पंजाब से पराली का धुंआ आना बंद हो जाएगा। सरकार के गंभीर प्रयासों के चलते ही 2015 के मुकाबले आज वायु प्रदूषण 30 फीसद तक कम हुआ है।
बैठक में इंडस्ट्रीयल और कामर्शियल भूमि के सर्किल रेट पर भी चर्चा हुई। सीआईआई ने कहा कि दिल्ली में इंडस्ट्रीयल और कामर्शियल भूमि के सर्किल रेट अधिक है। सर्किल रेट अधिक होने की वजह से नई इंडस्ट्री लगाने में दिक्कत आती है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीआईआई को आश्वासन दिया कि सर्किल रेट को ठीक करा देंगे। सीएम ने सीआईआई से इंडस्ट्री के कुछ एरिया को ठीक करने का प्लान भी मांगा है। साथ ही सीएम ने राजस्व मंत्री आतिशी को इंडस्ट्रीयल और कामर्शियल एरिया के सर्किल रेट को तर्क संगत बनाने का निर्देश दिया है। इस दौरान पायलट प्रोजेक्ट के तहत किसी इंडस्ट्रीयल एरिया को बेहतर बनाने की भी बात हुई। सीएम ने इस पर विस्तृत प्लान मांगा है।
इस दौरान रोजगार बजट के लक्ष्य को पूरा करने के लिए युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मुहैया कराने पर भी चर्चा हुई। दिल्ली सरकार द्वारा युवाओं के स्किल विकास पर बल दे रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार का अवसर पैदा कर रहे हैं। सरकार अधिक से अधिक युवाओं को प्लेसमेंट देने पर बल दे रही है। युवाओं को प्लेसमेंट ट्रेनिंग देकर सीआईआई भी मदद कर सकती है। आईटीआई, स्किल यूनिवर्सिटी, डीएसवी और इंडस्ट्री मिलकर युवाओं को रोजगार देने पर काम कर सकते हैं। इसी तरह सीआईआई निर्माण श्रमिकों और अकुशल श्रमिकों को भी प्रशिक्षित कर सकती है। इस दौरान सहमति बनी कि युवाओं के कौशल विकास पर दिल्ली सरकार और सीआईआई मिलकर काम करेगी। सीआईआई ने बताया कि वो कुछ एरिया में सरकारी संस्थानों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
इस दौरान सीआईआई ने दिल्ली में एक टूरिज्म फेस्टिवल के आयोजन का भी प्रस्ताव रखा। जिस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार इंडस्ट्री और मार्केट के साथ मिलकर एक बड़ा फेस्टिवल करना चाहती है। दुबई शॉपिंग फेस्टिवल की तरह दिल्ली में भी एक बड़ा फेस्टिवल किया जाएगा। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने बड़े स्तर पर प्लान बना लिया है। जिसके तहत लोग दिल्ली की संस्कृति और फूड का आनंद ले सकेंगे। इसमें दिल्ली सरकार सीआईआई का भी सहयोग लेगी। इसके आयोजन से दिल्ली में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर सीएम अरविंद केजरीवाल की सीआईआई के साथ हुई बैठक की जानकारी साझा की। सीएम कार्यालय ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में सीआईआई दिल्ली राज्य प्रतिनिधिमंडल के साथ एक सार्थक बैठक की। इस दौरान दिल्ली में पर्यावरण, बुनियादी ढांचे और रोजगार के अवसर समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर चर्चा हुई।