दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट में परिवहन विभाग के लिए कई ऐलान किए हैं. लेकिन सबसे बड़ा ऐलान महिलाओं के लिए फ्री बस स्कीम को लेकर है. पहले कोई भी महिला यूं ही मुफ्त सफर कर सकती थी.
उसे पिंक टिकट दी जाती थी. लेकिन अब सरकार इसमें बड़ा बदलाव करने जा रही है. खुद दिल्ली के स्वास्थ्य और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर डॉ पंकज कुमार ने इसके बारे में बताया.
न्यूज18इंडिया से बातचीत में पंकज कुमार ने कहा, महिलाओं के लिए बस सेवा आगे भी मुफ्त रहेगी. एक बदलाव किया गया है. पिंक टिकट क जगह महिलाओं को कार्ड मुहैया कराया जाएगा. क्योंकि अरविंद केजरीवाल तो मिट्टी को भी छुए तो उसमें भी घोटाला हो गया, उन्होंने टिकट के सेक्टर में भी घोटाला किया है. इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, हम महिलाओं के लिए कार्ड बनाएंगे, उनके पास कार्ड होगा. पिंक टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी. जिस बस में मन है, चढ़ें. टिकट के नाम पर करोड़ों-करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया. अब इस पर रोक लगेगी. हम डिजिटल सिस्टम लाएंगे. रेखा गुप्ता ने कहा,हमने एक भी महिला का टिकट नहीं रोका है. सभी योजना जारी रहेंगी, ये हमारा वादा है.’
ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर डॉ पंकज कुमार ने कहा, यह दिल्ली के लोगों का बजट है जिसमें दिल्ली के लोगों को बेहतर सुविधा कैसे दी जाएं उसकी खास ख्याल रखा गया है. आने वाले 100 दिनों में दिल्ली में चाहे वह ट्रांसपोर्ट हो या फिर हेल्थ हो नहीं बदलाव देखने के लिए मिलेंगे. हमारा संकल्प है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जाए ट्रांसपोर्ट के सेक्टर में उन्हें बेहतर सुविधा दी जाए ताकि उनका सफर आसान हो.
मंत्री ने कहा, सिर्फ बिल्डिंग खड़ा कर देना मकसद नहीं है. बिल्डिंग में सुचारू रूप से कम होना जरूरी है. दिल्ली में कई प्रोजेक्ट पुराने पड़े हुए हैं. कई काम आधेअधूरे हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. रोहिंग्या और बांग्लादेशी पर उन्होंने कहा कि जरूरी है कि इसका फिल्ट्रेशन किया जाए. क्योंकि जो सुविधा देश के लोगों को मिलनी चाहिए वह सुविधा कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए उनको दी इसका भी खुलासा होना चाहिए.