गुरुवार को करीब 27 साल बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री गोपनीयता की शपथ लेगा। रामलीला मैदान में होने वाले भव्य समारोह में देश भर से VVIP समेत करीब 30 हजार मेहमान शामिल होंगे।
देश भर से आने वाले मेहमानों के आने-जाने वाले रास्तों को सुविधापूर्वक बनाने के लिए दिल्लीवालों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।
दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में राष्ट्रीय राजधानी के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए यातायात परिवर्तन और प्रतिबंधों के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार, रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कई VVIP और VIP शामिल होंगे। बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की भी उम्मीद है। एडवाइजरी में कहा गया है कि इस आयोजन के दौरान कुछ रास्तों पर गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा और यातायात प्रतिबंध लागू किये जायेंगे।
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान कई रूट डायवर्जन और प्रतिबंध लागू किए है। ये प्रतिबंध गुरुवार (20 फरवरी) को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेंगे।
- सुभाष पार्क टी-प्वाइंट
- राजघाट
- दिल्ली गेट
- आईटीओ
- अजमेरी गेट
- रणजीत सिंह फ्लाईओवर
- भभूति मार्ग – डीडीयू मार्ग रेड लाइट
- झंडेवालान के आसपास से रूट डायवर्ट रहेंगे
- गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बीएसजेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट के गोल चक्कर से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट और अजमेरी गेट से कमला मार्केट के गोल चक्कर और आसपास के इलाकों में यातायात पाबंदियां लागू रहेंगी।
- ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि लोगों को भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही पार्क करें। यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा करने से बचें। अगर कोई असामान्य या संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पहाड़गंज की तरफ वाली सड़क का इस्तेमाल करने और अजमेरी गेट की तरफ जाने से बचने की सलाह दी गई है।
- BJP ने पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीट जीत कर प्रचंड बहुमत हासिल किया है और करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है।
- गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बीएसजेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट के गोल चक्कर से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट और अजमेरी गेट से कमला मार्केट के गोल चक्कर और आसपास के इलाकों में यातायात पाबंदियां लागू रहेंगी।