दिल्ली में होली पर जापान की युवती से बदसुलूकी करने वाले तीन आरोपी हिरासत में

होली पर जापान की युवती के साथ बदसुलूकी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में लड़कों का एक समूह युवती को अनुचित तरीके से रंग लगाता हुआ दिख रहा है।

लड़कों द्वारा युवती के सिर पर अंडा भी फोड़ा गया है। इस दौरान युवती काफी असहज नजर आ रही है। वीडियो प्रसारित होने पर मध्य जिला पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। वीडियो वायरल होते ही जापान की युवती ने ट्विटर पर बताया कि वह अब बांग्लादेश आ गई है।

अब पुलिस अधिकारी ने कहा,”एक किशोर सहित तीन लड़कों को पकड़ा गया है और पूछताछ की गई है। उन्होंने घटना / वीडियो में देखी गई घटना के बारे में कबूल / स्वीकार किया है। वे सभी पास के पहाड़ गंज के निवासी हैं और होली का आनंद लेने के लिए उस रास्ते गए थे।” पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि प्रसारित वीडियो पर संज्ञान लिया गया है। वीडियो का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कब का है और कहां का है। शुरुआती जांच में वीडियो में दिख रहे लैंडमार्क के आधार पर पहाड़गंज का लग रहा है, हालांकि इसकी जांच की जा रही है कि ऐसी कोई घटना उस क्षेत्र में हुई थी या वीडियो पुराना है। पहाड़गंज थाना पुलिस को किसी भी विदेशी के साथ किसी भी तरह के दुर्व्यवहार की कोई शिकायत या फोन नहीं आया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर कई वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। इनमें कई वीडियो कई वर्ष पुराने हैं। हालांकि जापानी युवती के साथ हुई बदसलूकी की गहन जांच की जा रही है।

पीड़िता से संपर्क करने के लिए पुलिस ने जापानी दूतावास से युवती की पहचान व घटना से संबंधित जानकारी ई-मेल से मांगी थी। जिसमें कहा गया कि उनके पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने एसीपी और एसएचओ को क्षेत्र में रहने वाले जापानी नागरिकों का विवरण एकत्र करने को कहा है। इसके साथ ही वीडियो में दिख रहे लड़कों की पहचान करने में जुटी है।

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती को सड़क पर कुछ लड़कों ने घेर रखा है और उसके साथ होली खेलने के बहाने दुर्व्यवहार कर रहे हैं। रंग लगाने के बहाने उसे अनुचित तरीके से छू रहे हैं। एक लड़का तो वीडियो में युवती को मारते हुए भी दिख रहा है। इस पर लोगों ने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रोष भी जता रहे हैं। लोगों ने दिल्ली पुलिस से आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *