दिल्ली में जब से बीजेपी की सरकार बनी है कुछ ना कुछ फैसले लिए जा रहे है। अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने ऐलान कर दिया है कि राजधानी में 250 मोहल्ला क्लीनिक को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया जाएगा।
उनका तर्क है कि यह सारे मोहल्ला क्लीनिक सिर्फ कागजों पर हैं और उन्हें किराए की जमीन पर खोलने की तैयारी थी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पंकज सिंह के मुताबिक अभी तक इस रेंट के पैसों का गलत इस्तेमाल हो रहा था, ऐसे में इसे तुरंत बंद किया जाएगा। उनकी तरफ से केजरीवाल के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को फ्रॉड का सबसे बड़ा अड्डा तक बता दिया गया है। दिल्ली सरकार का कहना है कि पिछली सरकार की तमाम योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित थीं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री पंकज सिंह ने आयुष्मान योजना को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्र सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया जाएगा। आठ मार्च के बाद से आयुष्मान भारत के लिए फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे।
इनपुट जागरण