माछरौली
बीते दिनों कुलाना चौक पर बनी मोबाइल फोन की दुकान के मालिक से तीस हजार रुपए की लूटपाट करने के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्यवाही करते हुए सीआईए झज्जर की पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर सिंह ने बताया कि धर्मेन्द्र निवासी चन्दनवास ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने कुलाना चौक पर मोबाईल की दुकान कर रखी है। रात समय करीब 10 बजे दो व्यक्ति जिनको वह नहीं जानता, दुकान के अन्दर घुसकर शटर अन्दर से बन्द कर दिया। दोनो ने उसे पिस्तौल दिखाकर तीस हजार रुपए लुटकर ले गए। दोनो लडको ने अपने मुँह पर कपडा बांध रखा था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना माछरोली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर शीघ्रता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिनेश उर्फ बागड़ी निवासी रतनथल जिला रेवाड़ी व विजेंद्र उर्फ गीलु निवासी गुरावड़ा जिला रेवाड़ी के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने लूटपाट के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपियो की निशानदेही पर उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल तथा छीने गए रुपयों में से 28 सौ रुपए बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपियो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।