दूध के ड्रम में शराब की तस्करी करता एक आरोपी काबू , 315 पव्वे अवैध शराब बरामद

बहादुरगढ़

झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस द्वारा जिला में शराब की अवैध धंधे में लिप्त दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू किया गया।
उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक पुनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि नवीन निवासी इस्माईला जिला रोहतक अवैध शराब का काम करता है। जो मोटरसाइकिल पर दूध के ड्रम के अंदर शराब भरकर गंदा नाला रोड बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली की तरफ से जाएगा। गुप्त सूचना के आधार पर गंदा नाला बहादुरगढ़ पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर दूध के ड्रम वाली मोटरसाइकिल को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान कुछ समय के पश्चात एक मोटरसाइकिल आई जिसको को चेक किया गया तो उसमें रखे ड्रमों के अंदर अवैध शराब के पव्वे मिले। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 85 पव्वे देसी शराब व 230 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान नवीन पुत्र रमेश निवासी इस्माईला जिला रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *