बहादुरगढ़
एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की दो अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गाड़ियों में अवैध रूप से शराब भरकर ले जाते हुए थाना बादली के क्षेत्र से काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शराब के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब से भारी गाड़ियों के साथ दो आरोपियों को काबू किया गया। एंटी नारकोटिक सेल झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार की पुलिस टीम द्वारा बादली बहादुरगढ़ रोड पर पुल के पास नाकाबंदी के दौरान बहादुरगढ़ की तरफ से आती एक गाड़ी को शक की बिनाह पर रुकवा कर चैक किया गया तो उसमें देशी शराब के 1600 पव्वे बरामद हुए। बरामद शराब के पव्वों के संबंध में मौका पर पकड़ा गया व्यक्ति कोई लाइसेंस परमिट नहीं दिखा पाया। अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय निवासी दिल्ली के तौर पर हुई।
वही एंटी नाकोटिक सेल में तैनात मुख्य सिपाही राकेश कुमार की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक टाटा गाड़ी में अवैध रूप से शराब भरकर ले जाते हुए बुपनिया मोड़ बादली बाईपास बादली से एक व्यक्ति को काबू किया। गाड़ी से देसी शराब के 2400 पव्वे बरामद हुए। अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास उर्फ विक्की निवासी दिल्ली के तौर पर की गई। अलग-अलग स्थानो से पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना बादली में अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज किए गए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल मिलाई गई।